कई दिनों से खेल मैदान के आसपास घूम रहा था परवेज
मोतिहारी : ढाका के झौआराम का परवेज व कुंडवाचैनपुर के हरदिया गांव के वसीम ने मिल फिरौती के लिए बच्चे के अपहरण की प्लानिंग की थी. इसके लिए कुछ दिनों से दोनों प्रतिदिन शहर व उसके आसपास के इलाके के खेल मैदान घूम रहे थे. ताकि कोई बच्चा मिले, जिसको अगवा कर उसके परिजनों से […]
मोतिहारी : ढाका के झौआराम का परवेज व कुंडवाचैनपुर के हरदिया गांव के वसीम ने मिल फिरौती के लिए बच्चे के अपहरण की प्लानिंग की थी. इसके लिए कुछ दिनों से दोनों प्रतिदिन शहर व उसके आसपास के इलाके के खेल मैदान घूम रहे थे. ताकि कोई बच्चा मिले, जिसको अगवा कर उसके परिजनों से फिरौती वसूल की जाये. बुधवार की सुबह वसीम और परवेज बाइक से मोतिहारी आये. परवेज को अवधेश चौक पर उतार वसीम वापस लौट गया. परवेज घूमते हुए कोल्हुअरवा मंदिर स्थित एक मैदान में पहुंचा,
जहां बच्चे खेल रहे थे. उसने चॉकलेट के लिए पैसे का लालच देकर साहिल को गोद में उठा लिया. आगे जाकर उसने वसीम को फोन किया. उसके बाद दोनों बच्चे को लेकर पकड़ीयाघाट गये. एक रात उसे झोपड़ी में रखा. दूसरे दिन करसहिया गांव में एक भुसौल में रख रात गुजारी. परवेज ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वसीम शुक्रवार को बच्चे को लेकर मसौढा बुलाया था. वह बच्चे को लेकर मसौढ़ा ही जा रहा था कि पुलिस ने हत्थे चढ़ गया.
