Loading election data...

अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों के जिम्मे सुरक्षा

मोतिहारीः पू. चंपारण के नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव के दिन क्यूआरटी (क्यूक रिसपॉश टीम) तैनात रहेंगी. पुलिस की यह विशेष टीम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहेगी, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पांच मिनट के अंदर उस जगह पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी. इस बार नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण मतदान कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:42 AM

मोतिहारीः पू. चंपारण के नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव के दिन क्यूआरटी (क्यूक रिसपॉश टीम) तैनात रहेंगी. पुलिस की यह विशेष टीम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहेगी, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पांच मिनट के अंदर उस जगह पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी. इस बार नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.

शिवहर लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले पूर्वी चंपारण के मधुबन, चिरैया व ढाका विधान सभा क्षेत्र में 15 कंपनी अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त सीआरपीएफ का कोबरा बटालियन, बीएमपी तथा एसटीएफ को सुरक्षा में लगाया जा रहा हैं. कच्ची सड़क जहां नक्सलियों द्वारा आइइडी लगाने की संभावना हैं, वहां प्रत्येक सौ गज की दूरी पर एक सुरक्षाकर्मी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. हेलीकॉप्टर से भी निगेहवानी होगी.

एसपीओ की बहाली में प्राथमिकता

पुलिस को नक्सली व आइइडी के बारे में गोपनीय सूचना देने वाले को नकद राशि के अलावे एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी. पुलिस विभाग की तरफ से प्रत्येक एसपीओ को चार हजार रुपये मानदेय मिलेगा.

बूथ पर अधिकारियों का नंबर

चुनाव के दिन सभी बूथ पर डीएम, एसपी, एएसपी अभियान, कंट्रोल रूम के अलावे एसपी के गोपनीय शाखा का नंबर चिपका रहेगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना एसपी के गोपनीय शाखा 06252-232683 या एएसपी अभियान के मोबाइल नंबर 7654680888 या फिर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06252-241482 दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version