18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए ही दे सकती है मजबूत सरकार

कोटवा/छौड़ादानो, मोतिहारीः आजाद के बाद देश में अमीर और अमीर होते चले गये और गरीब और गरीब. यूपीए के गंठबंधन में कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो अपने मंच पर लालू प्रसाद यादव को बैठने नहीं देती. ये बातें कोटवा हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा […]

कोटवा/छौड़ादानो, मोतिहारीः आजाद के बाद देश में अमीर और अमीर होते चले गये और गरीब और गरीब. यूपीए के गंठबंधन में कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो अपने मंच पर लालू प्रसाद यादव को बैठने नहीं देती. ये बातें कोटवा हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहीं.

नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहा, शराब पिला का उन्होंने गरीबों को बरबाद कर दिये. नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों, आशा, सेविका-सहायिका को नियमित किया जायेगा.

छौड़ादानो स्थिात राजकीय मध्य विद्यालय बालक में सभा को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा, पूरे देश में एनडीए गंठबंधन की लहर है. देश को मजबूत सरकार चाहिए वह केवल एनडीए ही दे सकती है. आज देश में दो तरह का भारत है, एक गरीब भारत व दूसरा अमीर भारत. महल बनाने वाले को झोपड़ी नसीब नहीं, जूता बनाने वाले नंगे पांव चलते हैं. अनाज उपजाने वाले भूखे रहने को मजबूर है. देश की जनता कांग्रेस के क्रियाकलाप से आजिज हो चुकी है. जनता ने विकास के लिए कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी, लेकिन उनलोगों ने विकास के बदले घोटालों का रिकार्ड बना दिया है. उन्होंने कहा कि राजद व जदयू का मुसलिम प्रेम केवल वोट बैंक की राजनीति है. भाषण के अंत में लोजपा सुप्रीमो ने भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को विजयी माला पहनायी.

दोनों सभा के दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने भी सभा को संबोधित किया. श्री कुशवाह ने कहा कि देश को बचाना है तो भाई नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. बिहार का विकास किसानों की समस्याओं के समाधान के बगैर नहीं हो सकता. जबकि नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां मनमोहन की सरकार ने घोटाला नहीं किया हो. महंगाई व भ्रष्टाचार को नियंत्रण करने में यूपीए की सरकार विफल रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें