अप्रैल में मोतिहारी आयेंगे पीएम, केंद्रीय टीम पहुंची
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अप्रैल माह में संभावित आगमन को ले बुधवार को केंद्रीय टीम मोतिहारी पहुंची और वस्तु-स्थिति की समीक्षा की. टीम पहले अधिकारियों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की और उसके बाद सभा स्थल की ओर गयी. पहले मजुराहा फायरिंग रैंज गयी और उसके बाद हवाई अड्डा,होमगार्ड मैदान और […]
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अप्रैल माह में संभावित आगमन को ले बुधवार को केंद्रीय टीम मोतिहारी पहुंची और वस्तु-स्थिति की समीक्षा की. टीम पहले अधिकारियों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की और उसके बाद सभा स्थल की ओर गयी. पहले मजुराहा फायरिंग रैंज गयी और उसके बाद हवाई अड्डा,होमगार्ड मैदान और अंत में गांधी मैदान पहुंची. जानकारी के अनुसार, टीम में केंद्रीय स्वच्छता एवं पेय जल मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरुण भरोखा, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुर्गंडी शामिल थे. टीम की अगुआई डीएम रमन कुमार ने की. मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह,ओएसडी प्रमोद कुमार,दिवाकर दुबे व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
अप्रैल में मोतिहारी…
बताया गया कि दस अप्रैल को सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का समापन होना है. कार्यक्रम को ले करीब दस हजार सुरक्षा एजेंसियों व इससे जुड़े अन्य लोगों के ठहराव की व्यवस्था करनी है जिसको ले कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जाएंगे. चुनाव के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह पहली यात्रा होगी. यहां बता दें कि महात्मा गांधी गुजरात से ही चंपारण आए थे. जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ. प्रधानमंत्री भी गुजरात से हैं.ऐसे में उनके मोतिहारी के आगमन से जिलेवासियों में उम्मीद जगी है.