एकता पर ही लोक शिक्षकों को मिलेगा अधिकार
मधुबनी : टाउन क्लब मैदान में लोक शिक्षक संघ की जिला इकाई के सदस्यों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मो. मजलूम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार लोक शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है. संघ के प्रदेश स्तरीय नेता व सदस्य पिछले छह माह से […]
मधुबनी : टाउन क्लब मैदान में लोक शिक्षक संघ की जिला इकाई के सदस्यों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मो. मजलूम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार लोक शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है. संघ के प्रदेश स्तरीय नेता व सदस्य पिछले छह माह से
पटना में बेमियादी धरना पर बैठे हैं. फिर भी राज्य सरकार लोक शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक को संबोधित करती हुई सुशीला कुमारी ने कहा कि इसी तरह यदि लोक शिक्षकों में एकजुटता बनी रही तो राज्य सरकार को हर हाल में उनलोगों की मांगों को पूरा करना पड़ेगा.
वक्ताओं ने संघ के प्रदेश प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में आगामी 28 जनवरी को होने वाली बैठक में सभी लोक शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया. बैठक में ललित मंडल, राम उदय राय, जितेन्द्र कुमार मिश्र, राजेन्द्र यादव, मिथिलेश कुमारी, राजाराम कामत, नरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार मंडल, राम शंकर प्रसाद, नंद कुमार, अशोक कुमार ने भी संबोधित किया.