विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को आशा कार्यकर्ता व रसोइया संघ ने जम कर हंगामा किया है. उनका कहना था कि, जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जायेंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वही रसोइया संघ ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आशा ने किया प्रदर्शन, रसोइयों ने दी गिरफ्तारी
Advertisement
विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को आशा कार्यकर्ता व रसोइया संघ ने जम कर हंगामा किया है. उनका कहना था कि, जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जायेंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वही रसोइया संघ ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. मोतिहारी : आशा […]

ऑडियो सुनें
मोतिहारी : आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में सम्मानजनक वृद्धि करने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर पोलियो अभियान का बहिष्कार किया है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संघ के बैनरतले आयोजित धरना-प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि मांग पूरी नहीं होने तक पोलियो अभियान का बहिष्कार जारी रहेगा. धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आशा संघर्ष समिति के पिंकी कुमारी ने बकाये राशि का भुगतान करने, आशा फेसिलेटर के मानदेय का बकाया भुगतान करने आदि की मांग सीएस से की.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार हमारी मांग को अनदेखी कर रही है, जो गलत है. हमारे समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.ऐसे में हमारी मांगें जायज है. धरना-प्रदर्शन के उपरांत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएस को ज्ञापन देकर मांग पूरी करने का अनुरोध किया. मौके पर रूबी देवी, प्रतिमा देवी, गीता मिश्रा, उर्मिला देवी, रीना कुमारी, रिंकू देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement