12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 लाख निकासी में कुरियर कर्मी से होगी पूछताछ

मोतिहारी : उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 14 साल पहले फर्जीवाड़ा कर 42 लाख निकासी मामले की जांच में जुटी मोतिहारी पुलिस अब संथालिया कुरियर कंपनी के कर्मियों को खोज रही है. बताया जाता है कि पहले संथालिया कुरियर कंपनी बैंक का काम देखती थी, लेकिन बैंक अधिकारियों […]

मोतिहारी : उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 14 साल पहले फर्जीवाड़ा कर 42 लाख निकासी मामले की जांच में जुटी मोतिहारी पुलिस अब संथालिया कुरियर कंपनी के कर्मियों को खोज रही है. बताया जाता है कि पहले संथालिया कुरियर कंपनी बैंक का काम देखती थी, लेकिन बैंक अधिकारियों ने संथालिया कुरियर से काम वापस लेकर ओरिजन कुरियर को काम सौंप दिया.पुलिस अब यह जानना चाहती है कि आखिर किस कारण से संथालिया कुरयिर से काम वापस लिया गया.मामले की जांच कर रहे मुफस्सिल इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव ने बताया कि संथालिया कुरियर में सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर का एक युवक काम का रहा था

.पूछताछ के लिए उसकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि संथालिया कुरियर के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छानबीन की जा रही है.अबतक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संथालिया कुरियर काम करना बंद कर दिया है,लेकिन वर्ष 2000 से 03 तक कुरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मियों के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. बताते चले कि मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं से फर्जीवाड़ा कर पैसे की निकासी हुई थी. मोतिहारी में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था. इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 306/4 दर्ज है. फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपित बाढ़ के ढकवाहाचक का शशिभूषण सिंह है. वह फरार चल रहा है. पुलिस अब उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए बाढ़ सीओ से ब्योरा मांगा है.

पहले बैंक का काम संथालिया कुरियर देखता था, बाद में ओरिजन को मिला काम
वजह जानने के लिए कर्मियों की तलाश शुरू नहीं मिला रहा कंपनी का ट्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें