सरकारी कार्य को विभाग उपलब्ध करा रहा बालू
मोतिहारी : जिले में छोटे स्तर पर चल रही विकास योजनाओं, ओडीएफ कार्य आदि के लिए इच्छुक संवेदक को सरकारी दर पर बालू उपलब्ध कराया जा रहा है. यह बालू जहानाबाद से मंगा कर बनकट इंजीनियरिंग कॉलेज रोड में स्टोर किया गया है. छोटे स्तर पर इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. 100 सीएफटी बालू […]
मोतिहारी : जिले में छोटे स्तर पर चल रही विकास योजनाओं, ओडीएफ कार्य आदि के लिए इच्छुक संवेदक को सरकारी दर पर बालू उपलब्ध कराया जा रहा है. यह बालू जहानाबाद से मंगा कर बनकट इंजीनियरिंग कॉलेज रोड में स्टोर किया गया है. छोटे स्तर पर इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. 100 सीएफटी बालू का रेट पहले से दोगुना हो गया है. जिला खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पहले 100 सीएफटी बालू का दाम 2520 रुपया था जो अभी 4195 रुपया प्रति 100 सीएफटी है.
वैसे संवेदक को बालू दिया जायेगा जो जीपीएसयुक्त गाड़ी से बालू ढुलाई करेंगे. बड़े स्तर पर बालू के जरूरत वाले को कार्यालय से चालान कटाना होगा, जिन्हें 1000 रुपये 100 सीएफटी बालू पड़ेगा. चालान लेकर बालू निकासी वाले घाट पर जाना होगा. यथा जहानाबाद, कोईलवर आदि.. 5000 सीएफटी से नीचे के जरूरत वाले सरकारी काम में बनकट स्थित सरकारी स्टॉक से बालू निर्गत किया जायेगा.