मोतिहारी में भौतिकी का प्रश्न पत्र वायरल, आठ हिरासत में
मोतिहारी : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में आयोजित भौतिकी विषय का प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही प्रश्न पत्र बाजार में पहुंच जाने का मामला चर्चा में आया. सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर भी वायरल […]
मोतिहारी : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में आयोजित भौतिकी विषय का प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही प्रश्न पत्र बाजार में पहुंच जाने का मामला चर्चा में आया. सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर भी वायरल होने लगे. परीक्षा अपने निर्धारित समय के अनुसार चलती रही. जब परीक्षा देकर परीक्षार्थी बाहर निकले, तो उस प्रश्न पत्र का मिलान किया गया तो वायरल होने की बात सही पायी गयी.
मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. आठ लोगों को हिरासत में लिया गया.
डीएम रमन कुमार के आदेश पर अधिकारियों की टीम इस मामले की जांच में जुट गयी. बताया गया है कि सदर एसडीओ रजनीश लाल, एसडीपीओ पंकज रावत व डीइओ इफ्तेखार अहमद की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है. प्रश्न पत्र कैसे वायरल हुआ, किसके द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया, विस्तार से पूछताछ
मोतिहारी में भौतिकी…
चल रही है. इधर एसडीओ रजनीश लाल ने कुछ बताने से परहेज किया, लेकिन यह जरूर कहा कि जांच के बाद कुछ बताया जा सकेगा. डीइओ इफ्तेखार अहमद ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूछताछ जारी प्रशासनिक तैयारी की खुली पोल