शिवहर में चुनाव आज, तैयारी पूरी
मोतिहारीः बुधवार को शिवहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूर्वी चंपारण जिले का तीन विधानसभा क्षेत्र शिवहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. मधुबन, ढाका और चिरैया. चिरैया में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी बुधवार को ही मत डाले जायेंगे. मतदान […]
मोतिहारीः बुधवार को शिवहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूर्वी चंपारण जिले का तीन विधानसभा क्षेत्र शिवहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. मधुबन, ढाका और चिरैया. चिरैया में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी बुधवार को ही मत डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात से संध्या चार बजे तक चलेगा. ये बातें मंगलवार को शिवहर लोस के निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी श्रीधर सी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. स्थानीय राधाकृष्णन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक विनय कुमार एवं प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष सहित डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद एवं राहुल कुमार उपस्थित थे.
इस दौरान डीएम ने बताया कि कुल 676 मतदान केंद्रों पर मतदान किये जायेंगे, जो 450 भवनों में अवस्थित है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए क्षेत्र को 41 सेक्टर में बांटा गया है. जिनका प्रभार प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारियों को दी गयी है. सभी जोनल दंडाधिकारी के साथ इवीएम सुरक्षित रखा गया है. जो कहीं से इवीएम की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही इवीएम उपलब्ध करायेंगे. इवीएम बदले जाने की स्थिति में बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट दोनों बदली जायेगी. क्षेत्र में 189 गश्ती दल बनाया गया है. इसमें दंडाधिकारी भी होंगे. इनके तहत तीन से चार मतदान केंद्र हैं. वहीं, प्रखंडों में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां, भी इवीएम सुरक्षित रखा गया है, ताकि सूचना पर तत्क्षण इवीएम बदला जा सके. किसी भी तरह के विवाद पर क्विक रिस्पोंस टीम पांच मिनट के अंदर में संबंधित बूथ पर पहुंचेगी. पंचायतों में क्विक रिस्पोंस टीम रहेगी. किसी भी तरह की सूचना के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक टेलीफोन नंबर, टॉल फ्री नंबर के साथ ऑब्जर्वर का नंबर भी अंकित किया गया है.
वहीं, मतदाता सहायता केंद्र भी बनाया गया है. जहां बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ रहेंगे, ताकि वोट देने वालों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लिप दिया जा चुका है. इपिक के अलावे 11 अल्टरनेट डाक्यूमेंट के आधार पर मतदान किया जा सकेगा. इसमें वोटर स्लिप भी शामिल है. मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्र पर पानी, रैंप, बैठने की व्यवस्था व छाया के लिए शेड का प्रबंध किया गया है.
परदानसीनों के पहचान व महिलाओं को लाइन लगाने के लिए सभी केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कहा कि 12 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां वोटरों की अधिक संख्या के कारण अतिरिक्त बूथ बनाये गये हैं. एक मोबाइल बूथ की व्यवस्था भी की गयी है. आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग एजेंट के आने-जाने का समय भी अंकित किया जायेगा. वहीं, 330 मतदान केंद्रों के लिए 179 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर डिजिटल कैमरा होगा. जबकि 28 केंद्रों पर वेब कास्टींग की जायेगी.
गड़बड़ी की कोशिश पर होगी कड़ी कार्रवाई
सुरक्षा के संबंध में एसपी विनय कुमार ने बताया कि धरती, आकाश व जल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर होगी. बताया कि 15 कंपनी सीआरपीएफ और बीएमपी के जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जबकि जिला पुलिस के सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे. बताया कि इस बार एसटीएफ, कोबरा बटालियन जैसे अति प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी भी चुनाव में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. घुड़सवार सुरक्षाकर्मी भी लगाये गये है. जबकि आकाश मार्ग पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जायेगी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से कार्रवाईयां चल रही है. कहीं भी लैंडमाइंस लगाये जाने की सूचना देने वाले को दस हजार इनाम दिया जायेगा. जबकि किसी व्यक्ति को आइडी के साथ होने की सूचना पर एक लाख का पुरस्कार घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि कहीं भी कोई व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जबकि थोड़ी गड़बड़ी करने वाले भी बक्से नहीं जायेंगे. गुंडा सूची में नाम दर्ज कर एफआइआर किया जायेगा और स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पांच से सात मिनट में सुरक्षाकर्मी पहुंच जायेंगे. उन्होंने ने कहा कि बल और उपष्करों की कहीं कोई कमी नहीं है. सुरक्षा कर्मियों की नजर से बच कर परिंदा भी पर नहीं मार सकता.