एसबीआइ परिसर से बाइक की चोरी
मोतिहारीः शहर में बाइक चोरी की घटना नहीं रुक रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर से मंगलवार को चोरों ने विनोद शर्मा की हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक गायब कर दी. श्री शर्मा अगरवा मुहल्ला के रहने वाले हैं. वे अपनी बाइक नंबर बीआर05एच/9155 से बैंक गये थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube […]
मोतिहारीः शहर में बाइक चोरी की घटना नहीं रुक रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर से मंगलवार को चोरों ने विनोद शर्मा की हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक गायब कर दी. श्री शर्मा अगरवा मुहल्ला के रहने वाले हैं. वे अपनी बाइक नंबर बीआर05एच/9155 से बैंक गये थे.
इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक चूरा ली. श्री शर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया मामले की छानबीन की जा रही हैं.