17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55.50 फीसदी मतदान

मोतिहारीः शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुआ मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. इसके लिए सभी मतदान कर्मियों और मतदाताओं को साधुवाद है. ये बातें शिवहर लोक सभा का मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीधर सी ने स्थानीय राधाकृष्णन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. […]

मोतिहारीः शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुआ मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. इसके लिए सभी मतदान कर्मियों और मतदाताओं को साधुवाद है. ये बातें शिवहर लोक सभा का मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीधर सी ने स्थानीय राधाकृष्णन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

उन्होंने बताया कि कुल 14 लाख 84 हजार 982 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सात लाख 91 हजार 837 पुरुष मतदाता एवं छह लाख 93 हजार 148 महिला मतदाता शामिल है. कुल 55.50 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 57.85 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 53.81 प्रतिशत महिला मतदाताओं की भागीदारी रही. जो पिछल चुनाव के मुकाबले इस बार 10 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि छह-सात जगहों पर इवीएम के खराब होने की सूचना मिली थी. जिसे क्विक रिस्पोंस टीम द्वारा तत्काल बदल दिया गया और मतदान सुचारु ढंग से चला. बताया कि मधुबन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 50 और चिरैया विधानसभा के बूथ संख्या 215 में मतदान में व्यवधान हुआ है. इसकी जांच और स्क्रुटनी के बाद निर्णय लिया जायेगा. बताया कि 178 पोलिंग लोकेशन पर 319 माइक्रो ऑब्जर्बर भी लगाये गये थे.

सभी बूथों पर डिजिटल कैमरा और चयनित बूथ पर वेब कास्टिंग किया गया. मौके पर एसपी विनय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर रही जिसके कारण किसी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. संवाददाता सम्मेलन में डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद एवं राहुल कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें