रेलवे ने बढ़ायी सुरक्षा

मोतिहारीः नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मोतिहारी के गांधी मैदान में नौ मई शुक्रवार को आयोजित नरेंद्र मोदी की सभा के पूर्व गुरुवार को रेल खंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की गयी. रेल एसपी विनय कुमार ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 5:28 AM

मोतिहारीः नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मोतिहारी के गांधी मैदान में नौ मई शुक्रवार को आयोजित नरेंद्र मोदी की सभा के पूर्व गुरुवार को रेल खंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की गयी. रेल एसपी विनय कुमार ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सभा में आने वाले यात्रिओं की सुरक्षा को लेकर बनायी गयी रणनीति की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश दिया.

इस दौरान एसपी श्री कुमार ने दोनों प्लेटफॉर्म सहित रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का भी मुआयना किया और सुरक्षा के लिए एक-एक प्वाइंट पर जवानों को तैनात करने का निर्देश रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम को दिया. वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधि के लोगों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात करने की बात कही.

इधर सभा में आनेवाले यात्रिओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में स्कॉट बढ़ाने पर भी जोर दिया. चंपारण में नमो की सभा को लेकर बढ़ायी गयी सुरक्षा की पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि रेल खंड के चकिया, पीपरा, मेहसी स्टेशन सहित अन्य हॉल्ट स्टेशनों पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सुरक्षा में महिला जवानों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस मुख्यालय से भी पदाधिकारी एवं जवान पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version