घर खाली नहीं करने पर दंपती को पीटा
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मुहल्ला में संपत्ति विवाद को लेकर नवीन गुप्ता व उसकी पत्नी सोनम गुप्ता को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. घर खाली नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. आसपास के लोगों ने पहुंच दोनों की जान बचायी. घटना को लेकर सोनम गुप्ता ने नगर थाना में […]
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मुहल्ला में संपत्ति विवाद को लेकर नवीन गुप्ता व उसकी पत्नी सोनम गुप्ता को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. घर खाली नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. आसपास के लोगों ने पहुंच दोनों की जान बचायी. घटना को लेकर सोनम गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि घर में अकेली थी. इस दौरान भैंसुर शिवेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी कृष्णा देवी व पुत्र आदित्य राज गुप्ता, आदर्श राज गुप्ता व आनंद कुमार गुप्ता ने घर में घुस गाली गलौज की. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.