विवाहिता को छत से धक्का देकर मारने की कोशिश

पीड़िता पहाड़पुर की है रहनेवाली महिला थाना में प्राथमिकी... मोतिहारी : दहेज में बोलेरो नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को छत से धक्का देकर हत्या का प्रयास किया. पीड़िता सीमा देवी किसी तरह दहेज दानवों की चंगुल से निकल भागी. गांव में छुपकर रात गुजारने के बाद घटना की सूचना मायके वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 5:35 AM

पीड़िता पहाड़पुर की है रहनेवाली महिला थाना में प्राथमिकी

मोतिहारी : दहेज में बोलेरो नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को छत से धक्का देकर हत्या का प्रयास किया. पीड़िता सीमा देवी किसी तरह दहेज दानवों की चंगुल से निकल भागी. गांव में छुपकर रात गुजारने के बाद घटना की सूचना मायके वालों को दी. मायके वाले उसके पास पहुंचे और उसे घर लेकर आये.
घटना को लेकर सीमा देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीमा का मायके पहाड़पुर थाना अंतर्गत परसौनी गांव में है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में पश्चिमी चंपारण के चनपटिया टिका छापर निवासी ओम नारायण सोनी के साथ हुई. शादी के कुछ महीने बाद से ससुराल वाले दहेज में बोलेरो की मांग करने लगे. मायके वालों ने असमर्थता जतायी तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. प्रताड़ना से आजिज होकर मायके आयी. पहाड़पुर थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
न्यायालय ने ससुराल वालों को साथ ले जाने का आदेश दिया, लेकिन वे लोग हमें साथ नहीं ले गये.अकेली ससुराल पहुंची तो उनलोगों ने घर में बंद कर दिया. रात होने पर हत्या की नियत से बहला छत पर ले गये और धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया. उनके चंगुल से निकल गांव में छुपकर जान बचायी. उसने पति ओम नारायण सोनी, ससुर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, सास गीता देवी, ननद शिल्पा कुमारी, देवरन राज नारायण सोनी व यशोदा कुंवर को आरोपित करते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.