मोतिहारी : हर घर नल जल योजना के तहत जिले के 13 प्रखंडों को 19 पंचायतों की 20189 घरों में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी द्वारा शुद्ध पेयजल शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्य में करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोक स्वास्थ प्रमंडल मोतिहारी द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
19 करोड़ से 20189 घरों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
मोतिहारी : हर घर नल जल योजना के तहत जिले के 13 प्रखंडों को 19 पंचायतों की 20189 घरों में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी द्वारा शुद्ध पेयजल शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्य में करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोक स्वास्थ प्रमंडल मोतिहारी द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रक्रिया शुरू […]
13 प्रखंडों की 19 पंचायत अंतर्गत 151 वार्डों का चयन किया गया है. इसमें कुल 20189 घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग के अनुसार ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत सात योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद तकनिकी प्राकलन तैयार कर अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जा चुका है, जिसमें तुरकौलिया, हरसिद्धि, कोटवा, ढ़ेकहां, कल्याणपुर व सूर्यपूर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना शामिल है.
मुख्यालय को भेजा गया 10 योजना का डीपीआर : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी द्वारा 10 योजनाओं का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मुख्यालय को भेजा जा चुका है. स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिन योजनाओं का डीपीआर मुख्यालय को भेजा गया है, उसमें संग्रामपुर, मलाही, रामगढ़वा, ढ़ेकहां ग्रामीण, लखौरा ग्रामीण, मधुबनीघाट ग्रामीण, पहाड़पुर, सोनबर्षा, श्रीपुर व बंजरिया ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना शामिल है. वहीं पीपराकोठी व रामपुर झपकहियां ग्रामीण पाइप जलापूर्ति का काम पूरा हो चुका है.
13 प्रखंडों की 19 पंचायतों का हुआ चयन
विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
चिह्नित पंचायतों के 151 वार्डों में होगा काम
ये पंचायतें चयनित
प्रखंड पंचायत अच्छादित होनेवाले वार्ड
पीपराकोठी सूर्यपूर 01 से 07 तक
पीपराकोठी सलेमपुर 01 व 02
पीपराकोठी ढ़ेकहां द. 5, 6, 7 व 8
बंजरिया बंजरिया 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9 व 10
कोटवा कोटवा 8 व 9
कल्याणपुर कल्याणपुर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11 व 13
हरसिद्धि हरसिद्धि पकड़िया एक से सात तक
हरसिद्धि सोनबरसा 5, 6, 8, 9, 10, 11 व 12
मोतिहारी ढेकहां उ. 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 14
मोतिहारी ढेकहां प. 1 से 12 तक
मोतिहारी बरवा लखौरा बरवा में 01 से 07 तक तथा लखौरा में एक से छह तक
मोतिहारी मधुबनीघाट 01 से 12 तक
संग्रामपुर संग्रामपुर 1, 5, 6, 11, 12, 13 व 14
अरेराज ममरखा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15 व 17
अरेराज बभनौली 1, 3, 4, 5
पहाड़पुर कोटवा 1 से 8 तक तथा 13 व 14
तुरकौलिया तुरकौलिया मध्य 1, 2, 3, 4, 5, 6 व 8
रामगढ़वा रामगढ़वा 1, 2, 3, 4, 5, 6 व 8
सुगौली श्रीपुर उतरी सीएन में 6, 7, 8, 9, 10 तथा एस में एक से पांच तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement