हत्या व लूट मामले को ले सीएसपी संचालकों का मार्च
घोड़ासहन (मोतिहारी) : राजवाड़ा के सीएसपी संचालक नेमिलाल कुशवाहा की हत्या व लूट के वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सीएसपी संचालकों के प्रति बढ़ रहे अापराधिक वारदातों के खिलाफ सोमवार को सिकरहना अनुमंडल के सभी सीएसपी संचालकों ने अपने-अपने माथे पर काला पट्टी लगाकर पूरे शहर में पैदल मार्च किया. यह मार्च […]
घोड़ासहन (मोतिहारी) : राजवाड़ा के सीएसपी संचालक नेमिलाल कुशवाहा की हत्या व लूट के वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सीएसपी संचालकों के प्रति बढ़ रहे अापराधिक वारदातों के खिलाफ सोमवार को सिकरहना अनुमंडल के सभी सीएसपी संचालकों ने अपने-अपने माथे पर काला पट्टी लगाकर पूरे शहर में पैदल मार्च किया.
यह मार्च शहर के वीरता चौक से कदमवा गोला तक किया गया. पैदल मार्च का नेतृत्व करते हुए अनुमंडल अध्यक्ष संचालक कृष्णा जायसवाल ने सभी सीएसपी संचालकों की सुरक्षा, बैंक से राशि निकासी की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने तथा पुलिस प्रशासन से हर सीएसपी की गतिविधि पर नजर रखने की मांग की है. कहा कि जिले के सभी सीएसपी संचालक 15 मार्च को मोतिहारी के गांधी मैदान में एकत्रित होकर सुरक्षा को ले डीएम को ज्ञापन सौपेंगे.
पैदल मार्च में शामिल संचालकों में अवधेश कुमार, मनीष कुमार झा, सुबोध कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, किशुनदेव प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, आकाश कुमार, मिश्रीलाल प्रसाद, अभिरंजन कुमार, धनंजय तिवारी, अरविंद कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार व सुरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल थे.