बिहार : मोतिहारी से व्यवसायी पुत्र का अपहरण, 10 लाख रुपये फिरौती की मांग
पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक सनसनीखेज खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया है. इतना ही नहीं अपराधियों ने परिजनों को फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की है. परिजनों ने […]
पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक सनसनीखेज खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया है. इतना ही नहीं अपराधियों ने परिजनों को फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की है. परिजनों ने मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को दी और एफआइआर दर्ज करा दी है. बताया जा रहा है कि घटना जिले के डुमरियाघाट स्थित रामपुर खजुरिया की है.
घटना के बाद बच्चे के परिजन काफी हताश हैं और अपराधियों के दूसरे कॉल का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो परिजन फिरौती देने के लिए तैयार हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और व्यवसायी के बेटे की सकुशल रिहाई का प्रयास कर रही है. वहीं व्यवसायी का कहना है कि अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन करके फिरौती की मांग की गयी है. साथ ही फोन पर कहा गया है कि यदि इसकी शिकायत पुलिस में की, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है और अपरहणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी जारी है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द व्यवसायी के बेटे को बरामद कर लिया जायेगा. परिजनों ने अपने हिसाब से बच्चे की काफी खोज खबर लेने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसका अपहरण हो चुका है.
यह भी पढ़ें-
240 किलोमीटर रेलखंड का होगा विद्युतीकरण