मोतिहारी में डाककर्मी से छीने दो लाख
मोतिहारी : शहर के स्टेशन रोड में बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम एक डाककर्मी से झपट्टामार रुपयों से भरा थैला छीन लिया. थैले में दो लाख कैश, पासबुक सहित अन्य सामान थे. डाककर्मी रविशंकर कुमार ने अपराधियों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से पल्सर बाइक व हेलमेट फेंक अपराधी भाग निकले. घटना की […]
मोतिहारी : शहर के स्टेशन रोड में बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम एक डाककर्मी से झपट्टामार रुपयों से भरा थैला छीन लिया. थैले में दो लाख कैश, पासबुक सहित अन्य सामान थे. डाककर्मी रविशंकर कुमार ने अपराधियों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से पल्सर बाइक व हेलमेट फेंक अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना पर नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, दारोगा राजेश कुमार व नाका तीन प्रभारी जितेंद्र कुमार सुमन दलबल के साथ पहुंचे.
डाककर्मी रविशंकर से आवश्यक पूछताछ की. वहीं अपराधियों की पल्सर बाइक को जब्त कर थाना पर ले गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कोटवा थाने के गैरा निवासी रविशंकर कुमार अरेराज पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक के पद पर कार्यरत हैं. घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था. गुरुवार को मीना बाजार स्थित पीएनबी बैंक से पैसा निकालने गये. बाजार में भीड़ के कारण बाइक हेड पोस्टऑफिस में लगा ऑटो पकड़ बैंक गये. वहां से दो लाख कैश निकाल पैदल गांधी चौक आये. वहां से ऑटो पकड़ हेड पोस्टऑफिस के पास उतर गये. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश
मोतिहारी में डाककर्मी
तेज रफ्तार से आये और झपट्टामार हाथ से रुपये से भरा थैला लेकर चांदमारी चौक की तरफ भाग िनकले.
रेलवे फाटक बंद रहने के कारण बदमाश स्टेशन की तरफ आये. शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, तो रोड किनारे बाइक व हेलमेट फेंक दोनों फरार हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि बैंक से ही दोनों बदमाश उनका पीछा कर रहे होंगे. बैंक सहित स्टेशन रोड के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. दोनों बदमाश जल्द पकड़े जायेंगे. घटना को लेकर डाककर्मी ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
पीछा करने पर पल्सर बाइक व हेलमेट फेंक भागे दोनों बदमाश
मुजफ्फरपुर नंबर की बाइक से दिया घटना को अंजाम
-अरेराज डाकघर में पोस्टेड डाक सहायक से हुई छिनतई