22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगा पर्याप्त फोर्स : डीजीपी

मोतिहारीःसमाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में शुक्रवार को डीजीपी अभयानंद ने उत्तर बिहार के सात लोक सभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनावी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी मुख्यालय रवींद्र कुमार, आइजी अभियान अमित कुमार, मुजफ्फरपुर के आइजी पंकज दराद के अलावे बेतिया, मुजफ्फरपुर […]

मोतिहारीःसमाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में शुक्रवार को डीजीपी अभयानंद ने उत्तर बिहार के सात लोक सभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनावी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में एडीजी मुख्यालय रवींद्र कुमार, आइजी अभियान अमित कुमार, मुजफ्फरपुर के आइजी पंकज दराद के अलावे बेतिया, मुजफ्फरपुर व छपरा के डीआइजी सहित सात जिला के एसपी मौजूद थे. डीजीपी ने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना है. विधि व्यवस्था व नक्सलियों से निबटने के लिए जितना फोर्स चाहिए, उतना मिलेगा. फोर्स की कमी नहीं है.

सिर्फ आप फोर्स की जरूरत बताएं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर इलाके में फोर्स का जाल बिछाना भी पड़ेगा तो कोई बात नहीं. उन्होंने सातों जिले के एसपी द्वारा चुनाव को लेकर बनायी गयी सुरक्षा रणनीति की समीक्षा की. कहा फिर से अपने-अपने इलाके में नजर दौरा ले. इससे पहले जिला अतिथि गृह परिसर में डीजीपी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में मोतिहारी चंपारण मोतिहारी एसपी विनय कुमार के अलावे मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण व बगहा के एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें