पत्नी को बंधक बना चाकू से गोदा
घायल महिला सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस कैंप में दिया आवेदन पति-पत्नी के बीच पहले से चल रहा है विवाद मोतिहारी : छतौनी में एक प्राइवेट स्कूल के संचालक ने पत्नी को कमरे में बंधक बना हॉकी स्टीक व चाकू से मार घायल कर दिया. सूचना पर मायके वालों ने पहुंच उसकी जान बचायी, उसके […]
घायल महिला सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस कैंप में दिया आवेदन
पति-पत्नी के बीच पहले से चल रहा है विवाद
मोतिहारी : छतौनी में एक प्राइवेट स्कूल के संचालक ने पत्नी को कमरे में बंधक बना हॉकी स्टीक व चाकू से मार घायल कर दिया. सूचना पर मायके वालों ने पहुंच उसकी जान बचायी, उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल निशा गुप्ता के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पति की हैवानियत बया कर रही है.
निशा व उसके पति राहुल कुमार गुप्ता के बीच पहले से विवाद चल रहा है. महिला थाना में उसने राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. इधर बुधवार की घटना को लेकर निशा ने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसे किसी ने सूचना दी कि उसके पति बैरिया स्थित अपने स्कूल के पास एक बाहरी लड़की को रखे है.
इस संबंध में छानबीन करने स्कूल पहुंची तो देखा कि क्लास रूम में दो छात्र को राहुल बेरहमी से पीट रहा था. उसने छात्रों के साथ मारपीट करने से रोका. उस समय बात मान गये, कुछ नहीं बोले. छतौनी स्थित घर आकर कमरे में बंदकर दिया, उसके बाद हॉकी स्टीक व चाकू से मार घायल कर
दिया. गमछा से गरदन दबा हत्या का प्रयास भी किया. पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए आवेदन को छतौनी थाना भेजा जायेगा.