पूर्वी चंपारण : ढाका विधायक रंगदारी प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपित फैसल आलम को सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर थाने के रकसिया स्थित उसके घर से शनिवार रात को दबोचा गया.
रविवार को ढाका में प्रेस वार्ता कर डीएसपी बमबम चौधरी ने बताया कि 24 मार्च की रात राजद विधायक फैसल रहमान को मैसेज कर रंगदारी मामले में एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर एसएचओ ढाका के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पचपकड़ी व चिरैया थानाध्यक्षों के साथ अवर निरीक्षक रजा अहमद शामिल थे. वैज्ञानिक अनुसंधान में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी फैसल के मोबाइल से ही रंगदारी की मांग की गयी है, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल व सिम के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार फैसल आलम अपराधी छवि का है. पटना के डॉक्टर से 50 लाख रंगदारी मांगने को लेकर कंकडबाग थाने में कांड दर्ज कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रूनीसैदपुर प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है. वहीं, विधायक फैसल रहमान के दूर का रिश्तेदार भी है. साथ ही उसके मोबाइल में ढाका के भाजपा के एक कद्दावर नेता के साथ सेल्फी की फोटो भी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. मौके पर थाना अध्यक्ष अर्जुन कुमार,पुनि अमरेन्द्र कुमार,एस आई रजा अहमद मौजूद थे.