18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के बैलून की हवा निकल चुकी

मोतिहारीः भारत देश महान है. बिहार महान है. यहां की जनता को सलाम करता हूं. 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए अंतिम सभा है. अंत भला तो सब भला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. सभा के दौरान […]

मोतिहारीः भारत देश महान है. बिहार महान है. यहां की जनता को सलाम करता हूं. 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए अंतिम सभा है. अंत भला तो सब भला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

सभा के दौरान लालू प्रसाद यादव पूरे रौ में दिखे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा, नीतीश के यार नरेंद्र मोदी ने नीतीश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. नरेंद्र मोदी का जो बैलून फूला था, उसकी हवा निकल चुकी है. नीतीश कुमार की 17 वर्षो से नरेंद्र मोदी से यारी थी. अब यह टूट चुका है. नीतीश कुमार ने बच्चों को स्लेट की जगह प्लेट पकड़ा दी.

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी काशी में पाप धोने आये हैं, लेकिन उनका पाप भगवान भी माफ नहीं करेंगे. नरेंद्र मोदी को बिहार से नहीं भगाया तो लालू मेरा नाम नहीं.अपने संबोधन में लालू ने हिंदी व भोजपुरी दोनों भाषा का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें कमजोर समझने की भूल न करें. पूर्वी चंपारण से राजद प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की.

सभा को सुबोध कांत सहाय, शिवहर से राजद प्रत्याशी अनवारुल हक, नसीमा खातून, मधुबाला वर्मा, राजेंद्र कुमार राम, डॉ एसपी सिंह कुशवाहा, बबलू गुप्ता, शाहिद जमाल, अनिरुद्ध सहनी, सोनू मुखिया, राजू दूबे, सतीश पासवान व लक्ष्मी नारायण यादव ने सभा को संबोधित किया. मंच संचालन जिलाध्यक्ष बच्च यादव ने किया. मौके पर मुनिलाल यादव, एतेशाम अहमद, लालबाबू प्रसाद, विचारी राय, कांग्रेस नेता शैलेंद्र शुक्ला व जयप्रकाश पांडेय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें