मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक से टाटा सफारी पर सवार बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर लिया, उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर हत्या की नियत से तेज धारदार हथियार से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रविवार शाम करीब आठ बजे की है. घायल संजय मिश्रा शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ले का रहने वाला है. उसे छतौनी स्थित मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना पर छतौनी पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच उसका बयान दर्ज किया. बताया कि शाम में जानपुल चौक किसी काम से गया था. इस दौरान टाटा सफारी पर सवार कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया.
लखौरा रोड में बरनावाघाट के पास सुनसान जगह ले जाकर गाड़ी से नीचे उतार गरदन पर धारदार हथियार से हमला किया. छुपने के दौरान उसका कान कट गया. हमलावरों ने हथियार से उसके शरीर के कई हिस्सों पर वार कर लहुलूहान कर दिया. शोर मचाते हुए जान बचा कर भागा और गेंहू के खेत में छुप गया. हमलावरों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. उनके जाने के बाद संजय किसी तरह छुपते-छुपाते हरकैना के सुभाष मुखिया के घर पहुंचा. सुभाष उसे गाड़ी पर बैठा हॉस्पीटल लेकर आया,
जहां उसका इलाज चल रहा है. डाॅ मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है. उसे आइसीयू में रखा गया है. इधर संजय ने पुलिस को दिये बयान में मुफस्सिल थाने के बड़हरवा निवासी पूर्व मुखिया पति महानंद सहनी, सुरहा के विवेक कुमार, बरही कुमार, बड़हरवा के भगत सहनी व उपेंद्र को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि अपहरण कर हत्या का प्रयास किया. छतौनी इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.