आदमी एक, कर रहा दो जगह नौकरी
मोतिहारी : प्राधानाध्यापक कहें या स्वास्थ्य विभाग लिपिक. कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यह खुलासा 34,540 विशेष शिक्षक बहाली में हुआ है. यहां बता दें कि छौड़ादानों प्रखंड के नरकटिया मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक जीतेन्द्र कुमार हैं, जो एक साथ दो सरकारी पदों का वर्तमान में लाभ उठा रहे हैं. सालों […]
मोतिहारी : प्राधानाध्यापक कहें या स्वास्थ्य विभाग लिपिक. कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यह खुलासा 34,540 विशेष शिक्षक बहाली में हुआ है. यहां बता दें कि छौड़ादानों प्रखंड के नरकटिया मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक जीतेन्द्र कुमार हैं, जो एक साथ दो सरकारी पदों का वर्तमान में लाभ उठा रहे हैं. सालों तक इसकी भनक शिक्षा विभाग को नहीं लगी. जितेंद्र लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल महुआवा में लिपिक के पद पर भी कार्यरत हैं.
इसकी भनक लगने पर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने जांच की तो मामला सत्य पाया गया. जितेंद्र के खिलाफ जांच की गयी तो चौकानेवाला तथ्य सामने आया कि वे हाजीपुर पीएचईडी के साथ पूर्वी चंपारण में भी सरकारी पद का लाभ उठा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हाजीपुर ने वेतन स्थगित करते हुए डीईओ कार्यालय मोतिहारी को इसकी जानकारी पत्र द्वारा दी. सूचना के साथ स्थापना डीपीओ श्री राम कुमार के द्वारा उक्त प्रधान शिक्षक से फोटोग्राप्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण की अभिप्रमाणित पत्र के साथ मांग की.