स्कूल संचालक सहित शिक्षकों पर प्राथमिकी

पांच माह पहले बदल दिया था स्कूल का नाम मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के गोढवा बेंगहा स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल का नाम पहले आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल था. पीपराकोठी के पंडितपुर निवासी श्रीकांत चौधरी के पुत्र उसी स्कूल में पढता था. आज से पांच माह पहले वह छात्र स्कूल से लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:19 AM

पांच माह पहले बदल दिया था स्कूल का नाम

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के गोढवा बेंगहा स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल का नाम पहले आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल था. पीपराकोठी के पंडितपुर निवासी श्रीकांत चौधरी के पुत्र उसी स्कूल में पढता था. आज से पांच माह पहले वह छात्र स्कूल से लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. स्कूल संचालक बबलू राय व उसके पिता पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की छानबीन की, लेकिन न तो संचालक की गिरफ्तारी हुई नहीं आज तक बच्चा की बरामदगी हो सकी.
घटना के बाद संचालक बबलू ने स्कूल का नाम आर्यभट‍्ट पब्लिक स्कूल से बदल कर आवासीय डीपीएस पब्लिक स्कूल कर दिया. उसके बाद कानूनी कार्रवाई से बेखौफ होकर स्कूल का संचालन करने लगा.श्रीकांत चौधरी के लापता पुत्र मामले में पुलिस की सुस्ती सुरज की मौत का कारण बना. अगर पुलिस ने उस मामले में सख्ती के साथ कार्रवाई की होती तो शायद स्कूल बंद हो गया होता. संचालक कानून के गिरफ्त में होता और सूरज की जान नहीं जाती. इधर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने छात्र लापता मामले में कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपित स्कूल संचालक व उसके पिता की गिरफ्तारी पर न्यायालय ने तत्काल रोक लगा दिया, जिसके कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
पहले आर्यभट्ट था नाम, अब रखा था डीपीएस
स्कूल संचालक व उसके पिता पर लगा था गायब करने का आरोप
छात्र का आजतक नहीं मिला सुराग, पुलिस भी है चुप

Next Article

Exit mobile version