मोतिहारी: सत्याग्रह की धरती चंपारण के मोतिहारी से पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे. केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि 10 अप्रैल को सत्याग्रह शताब्दी समापन समारोह पर मोतिहारी में स्वच्छाग्रह जागरुकता को लेकर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा. पीएम देशभर से पहुंचे 20 हजार स्वच्छताग्रहियों को संबोधित करेंगे. इसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर देशवासी देख सकेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य प्रदेशों से आनेवाले दस हजार स्वच्छताग्रहियों की टोली तीन अप्रैल को बिहार पहुंचेगी. इस बीच तीन से आठ अप्रैल तक स्वच्छताग्रही प्रदेश के सभी पंचायतों में प्रवास कर स्वच्छता के महत्व को बतायेंगे. लोगों को जागरूक व उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं नौ अप्रैल को गांव में प्रवास कर रहे सभी स्वच्छताग्रही शाम तक मोतिहारी पहुंचेंगे. यहां उनके ठहरने के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छताग्रहियों के संध्या मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. अगले दिन पीएम का कार्यक्रम तय है. मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले देश के दस स्वच्छताग्रहियों को प्रधानमंत्री अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे.
राधामोहन सिंह ने कहा कि अवार्ड के लिए चयनित दस स्वच्छताग्रहियों में बिहार के नालंदा की एक महिला स्वच्छताग्रही का नाम भी शामिल है. वहीं कार्यक्रम में स्वच्छता जागरुकता का संदेश लेकर बिहार के सभी जिलाें से स्वच्छता रथ मोतिहारी पहुंचेगा. मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद्र सिंह, एमएलसी बबलू गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश नेता अखिलेश सिंह, सुनिलमणी तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.