स्टेशन पर लगे गांधी के कई थ्रीडी चित्र
मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह के पूर्व मोहनदास करमचंद गांधी मुजफ्फरपुर से ट्रेन द्वारा अप्रैल 1917 में पहुंचे थे. उस चित्र को दर्शाने के लिए ट्रेन से उतरते हुए गांधी जी के तस्वीर को टिकट काउंटर के पास दर्शाया गया है. उसी जगह सत्याग्रह के 100 साल चंपारण का संदेश देते हुए गांधी जी के युवा […]
मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह के पूर्व मोहनदास करमचंद गांधी मुजफ्फरपुर से ट्रेन द्वारा अप्रैल 1917 में पहुंचे थे. उस चित्र को दर्शाने के लिए ट्रेन से उतरते हुए गांधी जी के तस्वीर को टिकट काउंटर के पास दर्शाया गया है. उसी जगह सत्याग्रह के 100 साल चंपारण का संदेश देते हुए गांधी जी के युवा तस्वीर को दिखाया गया है. इसके अलावा किसानों की व्यथा सुनने और उनके समस्याओं को जानने के लिए गांवों की ओर का तस्वीर इन दिनों बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्टेशन के बाहरी दीवार को नया लुक दिया जा रहा है.