Loading election data...

नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार का काम सराहनीय : पीएम मोदी

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बधाई दी. चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों के समापन अवसर पर करीब 20,000 स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, मुझे इस बात पर गर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 5:08 PM

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बधाई दी. चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों के समापन अवसर पर करीब 20,000 स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, मुझे इस बात पर गर्व है कि बिहार ने सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक की इस यात्रा में अपनी नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित की है. बिहार सरकार ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल 2017 में एक साल तक चलने वाले समारोहों की शुरुआत की थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्विटर हैंडल ने मोदी के हवाले से कहा कि बिहार में 3,000 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं मंजूर की गयी हैं ताकि घरों एवं कारखानों से निकलने वाले दूषित एवं अशोधित जल का प्रवाह गंगा नदी में नहीं होने पाये. मोदी ने कहा, पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8.5 लाख से ज्यादा शौचालय बनायेगये हैं और ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है. मैं नीतीश कुमार की सरकार और सभी स्वच्छाग्रहियों को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्य से लोगों का मनोबल काफी मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा, मैं हर व्यक्ति के भीतर मौजूद महात्मा गांधी की भावना को सलाम करता हूं. जो कहते हैं कि इतिहास खुद को नहीं दोहराता, उन्हें यहां आकर इस जनांदोलन को देखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version