सीतामढ़ी को हरा समस्तीपुर विजयी
चिरैया : मुन्ना कुमार मेमोरियल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तिसरे दिन गुरुवार की रात मैच का शुभारंभ चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव व बेलसंड के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने किया. मैच के प्रथम पाली में समस्तीपुर बनाम सीतामढी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम […]
चिरैया : मुन्ना कुमार मेमोरियल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तिसरे दिन गुरुवार की रात मैच का शुभारंभ चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव व बेलसंड के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने किया. मैच के प्रथम पाली में समस्तीपुर बनाम सीतामढी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट खोकर कुल 114 रन बनाये. जवाब में सीतामढ़ी की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन हीं बना पायी.
नेयात को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया. वही दूसरी पाली में मोतीपुर बनाम किशनगंज के बीच मैच को खेला जाना था. किशनगंज की टीम के नहीं पहुंचने के कारण चिरैया स्पोटर्स क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मोतीपुर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर कुल 83 रन बना पायी. जवाब में चिरैया टीम ने 13 ओवर में हीं लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. छोटू कुमार को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद, मुखिया सगीर अंसारी, राकेश कुमार, इनरमन यादव, उमाशंकर प्रसाद, सौरभ कुमार, कृष्णा प्रसाद यादव, लालू यादव, जयप्रकाश प्रसाद यादव, हासीम मंसुरी, श्रीभगवान यादव, जवाहर प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, अशोक पासवान, मोहन पासवान, लिटिल गुरु सहित हजारों की संख्या में दर्शक लोग उपस्थित थे.