वैशाखी आज, गुरुद्वारा में होगी गुरुवाणी
मोतिहारी : वैशाखी गुरु पर्व शनिवार को है. सिख धर्मावलंबियों ने पर्व की सभी तैयारी पूरी कर ली है. हर ओर उत्साह व उमंग का माहौल है. इस अवसर पर शहर के गांधीनगर स्थित गुरुद्वारा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गुरुसिंघ सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार की सुबह पिछले एक माह […]
मोतिहारी : वैशाखी गुरु पर्व शनिवार को है. सिख धर्मावलंबियों ने पर्व की सभी तैयारी पूरी कर ली है. हर ओर उत्साह व उमंग का माहौल है. इस अवसर पर शहर के गांधीनगर स्थित गुरुद्वारा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गुरुसिंघ सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार की सुबह पिछले एक माह से जारी सहज पाठ साहेब जी की समाप्ति होगी.
इसमें काफी संख्या में सिख समाज के लोग भाग लेंगे. इसके बाद गुरुवाणी कीर्तन में गुरुद्वारा, पटना के हजुरी रागी जत्था भाई ज्ञान सिंह प्रभु के विचारों की भक्तीमयी प्रस्तुति देंगे. सभा के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह छाबड़ा ने बताया कि गुरुवाणी कीर्तन सर्व धर्म संभाव कार्यक्रम है. इसमें सभी धर्म के लोगों की उपस्थिति होती है. खास बात यह कि इस मौके पर बच्चों भी सम्मिलित होते हैं. ताकि, उन्हें आस्थावान बनाने की दिशा में प्रेरित किया जा सके. इसके बाद आयोजित गुरुवाणी विचार में धर्मावलंबी प्रभु के विचारों पर प्रकाश डालेंगे.