चोरी के आरोप में पीटा

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित आरव हेल्थ क्लीनिक से चोरी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के वाटगंज, बेला निवासी राघो सहनी का पुत्र पिंटू कुमार है.... सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:56 AM

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित आरव हेल्थ क्लीनिक से चोरी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के वाटगंज, बेला निवासी राघो सहनी का पुत्र पिंटू कुमार है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी है. उक्त चोर को लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधर पर पकड़ा है. बताया जाता हैं कि पिछले कई दिनों से जीवधारा के डॉ अभिषेक के आरव हेल्थ क्लिनिक में लगातार चोरी की घटना घट रही थीं. अंत में चिकित्सक ने सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर पड़ताल की, जिसमे पकड़े गए चोर बुधवार की रात एक भर्ती मरीज के रूम में घुस कर आठ हजार रुपए नगद व मोबाइल सेट चोरी करते पाया गया.
तब से नर्सिंग होम के सभी स्टाफ चोर के फिराक में थे. पूर्व की भांति उक्त चोर शुक्रवार को करीब तीन बजे फिर पहुंच गया, जिसे नर्सिंग होम के स्टाफ ने पहचान कर उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले सौप दिया. चोर ने बताया कि चोरी के मोबाइल को उसने वटगंज चौक के एक व्यक्ति के हांथो बेच दिया है. बताया जाता हैं कि पिछले एक माह से उक्त नर्सिंग होम से कई बार चोरी की घटना घट चुकी है, जिसमे एक बाइक की भी चोरी हो चुकी है.