गांधी चौक पर चाकूबाजी कपड़ा व्यवसायी घायल युवक को चाकू मार किया घायल
मोतिहारी : इलाज कराने जा रहे एक युवक को घेर का चाकू मार कर घायल कर पांच हजार नकद व आभूषण छीन लिया. घटना रक्सौल थाना के जोकियारी गांव की है. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित जोकियारी निवासी प्रमोद महतो ने पुलिस कैंप में दिये आवेदन में […]
मोतिहारी : इलाज कराने जा रहे एक युवक को घेर का चाकू मार कर घायल कर पांच हजार नकद व आभूषण छीन लिया. घटना रक्सौल थाना के जोकियारी गांव की है. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित जोकियारी निवासी प्रमोद महतो ने पुलिस कैंप में दिये आवेदन में बताया है कि गांव के एक विवाद को ले ग्रामीणों ने मेरे पिता बिगा महतो एवं चचेरा भाई राजन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. इनलोगों का ईलाज कराने जा रहे थे कि रास्ते में कौड़िहार के समीप मिथिलेश यादव, इलियाज मियां, जलांधर यादव, दीपक कुमार, महेंद्र यादव ने चाकू से प्रहार कर घायल कर जेब से पांच ह जार नकद व सोने की चेन छीन ली. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि उक्त आवेदन को संबंधित थाने को भेजा जायेगा.