Loading election data...

मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुए विवाद में युवक ने ससुराल में ही पत्नी को मौत के घाट उतारा, उसके बाद…

मोतिहारी : पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा कान्ही टोला गांव में गुरुवार को सुबह खाना खाने के बाद ससुराल आये युवक ने अपने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी अपने आप को मारने के लिये अपने गला पर धारदार वार कर लिया. जिसकेबाद गंभीर स्थिति मेंउसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 8:50 PM

मोतिहारी : पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा कान्ही टोला गांव में गुरुवार को सुबह खाना खाने के बाद ससुराल आये युवक ने अपने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी अपने आप को मारने के लिये अपने गला पर धारदार वार कर लिया. जिसकेबाद गंभीर स्थिति मेंउसे मोतिहारी भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आसपास के इलाके मे सनसनी फैल गयी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष परमहंस शर्मा जमादार हेमंत कुमार और पुलिस बल ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. बताया जाता है की सुखाड़ मियां की पुत्री आसमा खातून का विवाह आठ वर्ष पूर्व रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेही गांव के सतार मियां के साथ हुआ था. जिससे दो लड़का और दो लड़की है. जिसमें एक दो माह की दूध मूंही बच्ची शामिल है. गुरुवार के सुबह घर के सभी लोग गेंहू कटनी करने गये थे. पति पत्नी और बच्चे ही घर पर थे बड़ी बच्ची रुखसार के मुताबिक मोबाइल चार्ज को लेकर झगड़ा हुआ था.

उसके बाद सतार ने लोहे के रड और ब्लेड से अपने पत्नी पर हमला कर दिया और उसके बाद खूद भी अपने गले पर ब्लेड से वार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने घटना के संबंध में बताया की अभी कही से कोई आवेदन प्राप्त नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें…चाचा ने मासूम भतीजी को बहला-फुसलाकरकियाये घिनौना काम, स्थिति नाजुक

Next Article

Exit mobile version