18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम सातनिश्चचय योजना

नल का जल व पक्की नाली- गली योजना की हुई समीक्षा चयनित 2798 वार्डों में शीघ्र कार्य शुरू करने का दिया निर्देश कहा कि कम से कम 280 वार्डों में शीघ्र काम हो पूरा मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल का जल व पक्की नाली-गली योजना के क्रियान्वयन की धीमी पर गति […]

नल का जल व पक्की नाली- गली योजना की हुई समीक्षा

चयनित 2798 वार्डों में शीघ्र कार्य शुरू करने का दिया निर्देश
कहा कि कम से कम 280 वार्डों में शीघ्र काम हो पूरा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल का जल व पक्की नाली-गली योजना के क्रियान्वयन की धीमी पर गति पर डीएम रमन कुमार ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. नल का जल योजना में चयनित 2798 वार्डों में शीघ्र काम शुरू करने की दिशा में पहल करने व कम से कम 280 वार्डों में काम पूरा कर प्रतिवेदन देने का टास्क दिया. वे शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पक्की नली-गली योजना पर विस्तार से चर्चा की.
शौचालय निर्माण की समीक्षा : ,,चंपारण का रण,, कार्यक्रम के तहत जिले को ओडीएफ बनाने के लिए चल रहे अभियान व शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने 30 अप्रैल तक निर्माणाधीन शौचालयों का निर्माण हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. बताया कि, जिन पंचायतों में 75 प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो गया है उसका सत्यापन करा कर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करें. मौके पर डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड सेवक व अधिकारी उपस्थित थे.
जल नल योजना में गड़बड़ी
पताही. प्रखंड के पंचायतों के कई वार्डों में हो रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत जल नल योजना में पदाधिकारियो एवं जेइ के लापरवाही योजना का काम मानक के अनुसार नहीं हो रहा है, जिससे मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. योजना में हो रहे गड़बड़ी को लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों एवं योजना की देखरेख करनेवाले जेइ के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. पकड़ीदयाल अनुमंडल अनुश्रवण समिति के पूर्व सदस्य रामबाबु सिंह बताते हैं कि जल नल योजना में एक बड़ा घोटाला हो रहा है. प्रखंड के सभी पंचायतों में 2016 – 17 एवं 2017 -18 के लिए 104 वार्डों का चयन हुआ था,
जिसमे 90 वार्डों में लोगो को शुद्ध जल के लिए योजना पर काम शुरू हो गया है. लेकिन ठेकेदार द्वारा स्टीमेट को ताक पर रख अपने मन से काम किया जा रहा है. योजना में 400 फुट बोरिंग करना है. ठीकेदार 250 से 300 फुट ही कर रहे है. बोरिंग में छह इंच एवं चार इंच का पाइप लगाना है लेकिन ठीकेदार द्वारा 5 इंच एवं तीन इंच का पाइप लगाया जा रहा है. इस तरह हर काम में मानक की अनदेखी की जा रही है. वहीं इसमें लगने वाले सामग्री की क्वालिटी भी ठीक नहीं है.
इधर, बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि प्रखंड में हो रहे जल नल के काम मे गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. वही मोटी कमीशन का भी खेल होने की सूचना मिल रही है. जल्द ही कार्यों की जांच कर गड़बड़ी करनेवाले वार्ड विकास समिति एवं ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel