18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी के थाने में भिड़े जदयू-भाजपा समर्थक

मोतिहारीः मोतिहारी नगर थाने में जदयू व भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर मारपीट व बहस हुई. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालात ये बन गये थे, कुछ देर तक नगर थाने में अफरा-तफरी मच गयी थी. घटना मंगलवार देर रात की है. […]

मोतिहारीः मोतिहारी नगर थाने में जदयू व भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर मारपीट व बहस हुई. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालात ये बन गये थे, कुछ देर तक नगर थाने में अफरा-तफरी मच गयी थी. घटना मंगलवार देर रात की है. इसको लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनमें अलग-अलग मामलों का जिक्र किया गया है. इनमें एक प्राथमिकी भाजपा के नगर अध्यक्ष की ओर से भी करायी गयी है. इस प्राथमिकी में जदयू प्रत्याशी अवनीश सिंह का काम देखनेवाले केके सिंह को आरोपित बनाया गया है.

बताया जाता है, मंगलवार रात भाजपा व जदयू समर्थक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नगर थाने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों ओर से जोर आजमाइश शुरू हो गयी. इसे शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने दोनों दलों के समर्थकों को थाने से भगा दिया था. वहीं, जब सूचना मिली, तो प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष, एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी अभियान राजीव कुमार व सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार थाना पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुला कर बयान दर्ज किया. घटना के पीछे शांतिपुरी मुहल्ला के युवकों के बीच का विवाद बताया जा रहा है, जिसे दोनों दल के समर्थकों ने राजनीतिक रंग देकर बवाल किया. बुधवार को दिन भर घटना को लेकर मोतिहारी के राजनीतिक हलकों में चर्चा होती रही.

पहली प्राथमिकी में शांतिपुरी मुहल्ला के मुकेश पटेल ने शुभम सिंह, गोलू सिंह व सन्नी सिंह को नामजद किया है. उसने आरोप लगाया है, वे जदयू प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह के आवास से लौट रहे थे. इसी बीच आनंद धाम मंदिर के पास घात लगाये उक्त तीनों आरोपियों ने हथियार का भय दिखा कर घेर लिया. मारपीट करते हुए 25 हजार नकद व गले से सोने का चेन छीन लिया.

दूसरी प्राथमिकी में भाजपा के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार सिंहा ने केके सिह, दीपक सिंह व जदयू के अनेक अज्ञात कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शांतिपुरी मुहल्ला के विजय सिंह की पत्नी पूनम देवी भाजपा कार्यालय पहुंच बतायी, भाजपा को मदद करने के कारण मुकेश पटेल अपने सहयोगियों के साथउनके घर का ग्रिल तोड़ दिया. उन्हें व उनके बेटों गोलू सिंह व सोनु सिंह को पीटा. श्रीमती देवी के साथ पंकज व अन्य लोग थाना पहुंचे, जहां पहले से मौजूद उक्त आरोपियों ने आक्रामक होकर उन पर हमला कर दिया. उन्होंने पॉकेट से 20 हजार नकद छीनने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

तीसरी प्राथमिकी में शांतिपुरी मुहल्ला के विजय सिंह की पत्नी पूनम देवी ने मुकेश पटेल व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके अनुसार, उनका पुत्र मंगलवार की शाम में छह बजे बाइक से सब्जी खरीदने निकला था. आनंद धाम मंदिर के पास मुकेश ने उसे घेर कर पीटा. सोनू घर आकर घटना की जानकारी दी. इसी बीच करीब सात बजे मुकेश अपने 40-50 लोग के साथ उनके घर पर धावा बोल दिया और ग्रिल का ताला तोड़ मारपीट किया.

प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्ष पर 107 की कार्रवाई की गयी है. मारपीट के मामले में डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी सह सदर डीएसपी, पूर्वी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें