किसानों को नहीं मिला मुआवजा

मधुबन : मक्के की बाली में दाना नहीं आने के बाद विभागीय स्तर पर किसानों की सूची विभाग द्वारा सूची मंगवायी गयी. लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. पकड़िया गांव के किसान यादोलाल राय ने बताया ने कि सात एकड़ में मक्के की खेती की थी. कटाई के बाद मक्का में बाली नहीं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:40 AM

मधुबन : मक्के की बाली में दाना नहीं आने के बाद विभागीय स्तर पर किसानों की सूची विभाग द्वारा सूची मंगवायी गयी. लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.

पकड़िया गांव के किसान यादोलाल राय ने बताया ने कि सात एकड़ में मक्के की खेती की थी. कटाई के बाद मक्का में बाली नहीं के बराबर है. खेती में दो से तीन लाख रुपया लगाया था. मुश्किल से 50 हजार रुपया भी लागत का नहीं आ पायेगा. बताया कि उन्होंने पायोनियर कंपनी का बीज लगाया था. इन्हें उम्मीद थी खर्च काटकर पांच से छह रुपये की आमदनी होगी. कौड़िया पंचायत के ललन सिंह ने बताया कि बाली नहीं आने के बाद इसकी शिकायत कृषि विभाग से की थी. शुरुआत में ही मक्का काटकर मवेशी को खिलाना शुरू कर दिया था. कजराहां के राकेश साह ने बताया कि मक्का इस बार काफी धोखा दिया है. रूपनी के विरेंद्र राय ने बताया कि मक्के की फसल में दाना नहीं आया है. इधर, बीएओ जितेंद्र कुमार दास ने बताया कि विभाग द्वारा सूची मांगी गयी थी, जिसे पंचायतवार भेज दिया है. विभाग द्वारा कोई निर्देश नहीं मिला है.
मक्के की रिपोर्ट एकड़ में
दुलमा – 187.5
भेलवा -115
रूपनी -84.5
नौरंगिया माधोपुर -201
तालिमपुर – 283
मधुबन उत्तरी – 191
मधुबन दक्षिणी -102
वाजितपुर – 94.5
कोईलहरा -396
सवंगिया – 253
गड़हिया – 176
कृष्णानगर -148
कौड़िया – 185.5
जानकी जन्मोत्सव के रूप में मना सीता का जन्मदिवस

Next Article

Exit mobile version