डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटा
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया. वह दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान कुछ लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगाते हुए घर की बीमार महिला को ठीक करने को कहा. उसने विरोध किया, तो अर्धनग्न कर उसकी बेरहमी से […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया. वह दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान कुछ लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगाते हुए घर की बीमार महिला को ठीक करने को कहा. उसने विरोध किया, तो अर्धनग्न कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. ग्रामीणों ने पहुंच उसकी जान बचायी. घायल महिला ने प्राथमिकी करायी है. उसने कामेश्वर साह, मोहन साह, विकास साह, मालती देवी सहित अन्य को आरोपित किया है. जबरन मैला पिलाने व गले से मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.