दवा के रख-रखाव से टीम नाराज

मोतिहारी : दवा भंडारण में पानी घुसने एवं गुणवत्ता समाप्त होने पर वितरण करने के मामलों को ले भौतिक सत्यापन करने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग पटना की एक टीम मोतिहारी पहुंची. टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डाॅ विशेष प्रसाद सिंह कर रहे थे. टीम जिला स्वास्थ्य समिति के भंडारण में रखे दवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 3:39 AM
मोतिहारी : दवा भंडारण में पानी घुसने एवं गुणवत्ता समाप्त होने पर वितरण करने के मामलों को ले भौतिक सत्यापन करने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग पटना की एक टीम मोतिहारी पहुंची. टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डाॅ विशेष प्रसाद सिंह कर रहे थे.
टीम जिला स्वास्थ्य समिति के भंडारण में रखे दवाओं को देखा और उसके रख-रखाव के तरीके को देख काफी नाराजगी व्यक्त की.
टीम ने देखा की भंडारण के ईद-गिर्द पानी लगा हुआ है और दवाएं नीचे फर्श पर रखी हुई थी. नमी आने पर उसकी गुणवता समाप्त होने की संभावना प्रबल होती है. टीम में सेंट्रल स्टोर का भी निरीक्षण किया, जहां करोड़ों की जब्त दवाएं सील थी. टीम आइसीयू, एसएमसीयू, सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, लेकिन दवा के रख-रखाव पर अपनी काफी नाराजगी व्यक्त की. टीम में नागेंद्र प्रसाद, अवर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, पटना, क्षेत्रीय उप निदेशक मुजफ्फरपुर डा विजय कुमार सिन्हा शामिल थे. गौरतलब हो कि जुलाई माह में पार्षद सतीश कुमार ने विधान सभा में यह प्रश्न उठाया था की बरसात के समय सदर अस्पताल के भंडारण की दवा भींगने से बर्बाद हो गयी थी. विभाग ने उसे वितरण कर दिया. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पटना ने गंभीरता से लिया. इस बाबत जिला स्वास्थ्य समिति से अद्यतन जानकारी मांगी गयी. लेकिन उचित जवाब नहीं मिलने के बाद यह टीम मोतिहारी पहुंची. इस अवसर पर सीएस डा प्रशांत कुमार, डीएस मनोज कुमार, डा अनिल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version