14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में हुई झड़प, सात घायल

मोतहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति परिसर में शनिवार को व्यवसायियों का दो गुट आपस में भीड़ गया. दोनों तरफ से जम कर मारपीट हुई. कुछ समय तक बाजार समिति परिसर रणक्षेत्र बना रहा. इस घटना में सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों गुट के बीच तनाव उत्पन्न की खबर मिलते […]

मोतहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति परिसर में शनिवार को व्यवसायियों का दो गुट आपस में भीड़ गया. दोनों तरफ से जम कर मारपीट हुई. कुछ समय तक बाजार समिति परिसर रणक्षेत्र बना रहा. इस घटना में सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों गुट के बीच तनाव उत्पन्न की खबर मिलते ही एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर शशिभूषण कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दलबल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को बैठा कर समझौता वार्ता कराया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि व्यवसायी प्रह्लाद प्रसाद व सफी अहमद के बीच ट्रांसपोर्ट की बिल्टी देखने को लेकर कहा-सुनी से विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस घटना में प्रह्लाद प्रसाद, चुन्नू कुमार, मोनू कुमार तथा दूसरे पक्ष के सफी अहमद, बबलू, आशिष व मनोज घायल हुआ हैं. हालांकि प्रशासनिक तत्परता के कारण स्थिति नियंत्रण के साथ-साथ दोनों गुट आपस में मेलजोल भी कर लिये. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मेल मिलाप करा दिया गया हैं, बावजूद घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें