सांसद चुने जाने पर बधाई
मोतिहारीः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार डॉ. अरुण कुमार एवं सीतामढ़ी से जमीनी कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा को सांसद चुने जाने पर रालोसपा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने एनडीए गंठबंधन के भाजपा, लोजपा व रालोसपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही शिवहर सांसद रमा […]
मोतिहारीः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार डॉ. अरुण कुमार एवं सीतामढ़ी से जमीनी कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा को सांसद चुने जाने पर रालोसपा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने एनडीए गंठबंधन के भाजपा, लोजपा व रालोसपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
साथ ही शिवहर सांसद रमा देवी, मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह, बेतिया सांसद संजय जायसवाल व वाल्मीकि नगर सांसद सतीश चंद्र दूबे को बधाई दी है. बधाई देने वालों में संत सिंह कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, प्रदेश युवा महासचिव अशोक गुप्ता, भरत गिरि, रतन पटेल, डॉ. प्रभुदयाल प्रसाद, डॉ. सच्चिदानंद कुशवाहा, धर्मेद्र सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, कमल कुशवाहा, कामेश्वर कुशवाहा, जयराम प्रसाद, शंकर कुशवाहा, प्रतिमा शाही, जयजाति प्रसाद, सत्येंद्र कुशवाहा, राजकुमार प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख है.
सांसदों को दी बधाई
मोतिहारी. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन कार्यालय में शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनडीए गंठबंधन की शानदार सफलता पर खुशी का इजहार किया गया तथा मोतिहारी लोक सभा से राधामोहन सिंह, शिवहर लोक सभा से रमा देवी तथा बेतिया लोक सभा क्षेत्र से डॉ. संजय जायसवाल की जीप पर बधाई दी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार को अपनी भूल सुधार करते हुए सामान्य और पिछड़े वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाल कर न्याय करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मंकेश्वर सिंह ने किया और पर पुनित कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, डा दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. मनोज कुमार, सिकंदर कुशवाहा, मदन सिंह, विजय कुमार, संपत सिंह, अखिलेश कुमार, सतीश केसरी, शमीम अख्तर, मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद चौबे, शिवेंद्र कुमार आदिउपस्थित थे.