मोतिहारी : कोटवा थाना के मच्छरगांवा में सीमा देवी को उसके पति व ससुरालवालों ने जमकर धुनाई की. सीमा ने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए पति से कहीं. उससे नाराज पति राजू दास के अलावे अजय दास, शांति देवी, भिखारी दास सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को ले सीमा ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जायेगा.
डायन का आरोप लगा महिला व उसके पुत्र को पीटा : मोतिहारी. डायन का आरोप लगा एक महिला व उसके पुत्र को बेरहमी से पीटा गया. ग्रामीणों ने पहुंच दोनों की जान बचायी. घायल मां-बेटे को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कोले पीड़ित ने सदर अस्पताल स्थित पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसके रामाधार सहनी, विशुन सहनी सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफसिल थाना भेजा जायेगा.