ओवरलोडिंग पर रजिस्ट्रेशन रद्द
राशि उठाव कर काम नहीं करने वाले वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज मधुबन : डीएम रमण कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मधुबन-शिवहर पथ में बस पर अधिक क्षमता से लादकर यात्रियों को लेकर जा रहे बस की जांच की. बस बाबा बर्फानी कंपनी की थी, जिसका नंबर बीआर 06डी/7797 थी. बस […]
राशि उठाव कर काम नहीं करने वाले वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज
मधुबन : डीएम रमण कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मधुबन-शिवहर पथ में बस पर अधिक क्षमता से लादकर यात्रियों को लेकर जा रहे बस की जांच की. बस बाबा बर्फानी कंपनी की थी, जिसका नंबर बीआर 06डी/7797 थी. बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को बस के भीतर व छत पर लादा गया था. डीएम ने बस का परमिट रद्द करने का आदेश डीटीओ को दिया. वहीं डीएम ने 11.15 बजे प्रखंड के लाही उत्क्रमित मध्यविद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मंगलवार को कक्षा दूसरी में 64 बच्चों की हाजरी बनी थी. वहीं बुधवार को मात्र 16 बच्चे उपस्थित थे. पूरे विद्यालय में मात्र 98 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. जबकि नामांकन करीब 600 बच्चों की है, जिससे नाराज डीएम ने तत्काल विद्यालय के सभी रजिस्टर को जब्त करते हुए एचएम मो. आलम को निलंबित करने का आदेश दिया. डीएम ने सभी वर्गों में जांच की. इसके साथ ही विद्यालय में बना एमडीएम भी बच्चों के साथ खाया.
बिना सूचना अनुपस्थित सीओ के खिलाफ सरकार को प्रतिवेदन : प्रखंड, अंचल, मनरेगा, बीआरसी के निरीक्षण में सीओ बिना सूचना अनुपस्थित मिले. सीओ सुनील कुमार के विरुद्ध डीएम सरकार को रिपोर्ट प्रतिवेदित करने की बात कही. अंचल में नियम विरुद्ध दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र वितरण करने व शुद्ध पत्र पर 25 रुपये का टिकट लगाये जाने से डीएम विफर गये. कहा कि यह आर्थिक शोषण है. तत्काल आरटीपीएस कांऊट से वितरण करने का आदेश दिया. आरटीपीएस पर कांऊटर मौजूद लोगों से जानकारी ली. बीआरसी में साफई नहीं होने पर डीएम काफी नाराजगी व्यक्त की. प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों की उपस्थिति जांच की.जिसमें मो.तबरेज मोतिहरी चले गये. डीएम ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण से कर्मियों में काफी हड़कंप मच गया. डीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी कर्मियों पर कारवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री सात निश्चय में राशि उठाव कर काम नहीं करने वाले वार्ड सदस्यों पर जांच प्राथमिकी दर्ज करने व पीएम आवास योजना में अनियमितता की जांच कर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर मेंटर पदाधिकारी सह डीएसओ राजकुमार, बीडीओ रामजी प्रसाद, बीएओ जीतेंद्र कुमार दास, प्रभारी जीपीएस चक्रधारी राम, पीओ सुमन कुमार आदि मौजूद थे.