मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में गुरुवार की सुबह जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस को वार्ड 15 A से चार सेलफोन, एक चार्जर और एक सिमकार्ड बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चेल के अंदर कुख्या बंदियों ने आपत्तिजनक सामान छिपा रखा है. सूचना मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ स्थानीय सेंट्रल जेल पहुंचा और छापेमारी की.
बताया जाता है कि मोतिहारी स्थित सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह जिला और पुलिस प्रशासन ने करीब तीन घंटे तक संयुक्त छापेमारी की. तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान सेंट्रल जेल के सभी वार्डों के कोने-कोने की तलाशी की गयी. सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह हुई अचानक छापेमारी से बंदियों में हड़कप मच गया. यह छापेमारी सदर एसडीओ और डीएसपी की निगरानी में की गयी. इस संबंध में सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि मोबाइल, चार्जर और सिम की बरामदगी की गयी है. उन्होंने बताया कि जेल से सामान बरामद किये जाने के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.