ट्रक चालक व खलासी को घायल कर 65 हजार की लूट

बतरौलिया पेट्रोल पंप के पास की घटना, बाइक पर थे बदमाश... मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बतरौलिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक लालबाबू साह को बदमाशों ने घायल कर 65 हजार नकद, दो मोबाइल व घड़ी लूट लिये. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. घायल ट्रक चालक कल्याणपुर थाने के गरीबा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 5:27 AM

बतरौलिया पेट्रोल पंप के पास की घटना, बाइक पर थे बदमाश

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बतरौलिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक लालबाबू साह को बदमाशों ने घायल कर 65 हजार नकद, दो मोबाइल व घड़ी लूट लिये. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. घायल ट्रक चालक कल्याणपुर थाने के गरीबा गांव का रहने वाला है. वह गिट्टी गिरा वापस पकड़ीदयाल जा रहा था. इस दौरान दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया. हथियार का भय दिखा पैसा मांगा. इंकार करने पर ट्रक से नीचे उतार रॉड व बेल्ट से मार उसे घायल कर दिया.
पॉकेट से 65 हजार कैश, मोबाइल व घड़ी बदमाशों से लूट लिया. चालक को बचाने गये खलासी भोला कुमार के साथ भी मारपीट की. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. घटना को लेकर ट्रक चालक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बतरौलिया के मुन्ना राम, गुड्डू प्रसाद, शशि राम, महेंद्र राम के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.