केस को हल्का करने का आरोप लगा कर उग्र हुए ग्रामीण

मोरवा : केस का सुपरविजन करने पहुंचे पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार को हलई ओपी के दादनपुर गांव में हुई. जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचायी. घायल इंस्पेक्टर सुरेंद्र लाल देव को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:29 AM

मोरवा : केस का सुपरविजन करने पहुंचे पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार को हलई ओपी के दादनपुर गांव में हुई. जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचायी. घायल इंस्पेक्टर सुरेंद्र लाल देव को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. ओपी प्रभारी संजय कुमार ने आरोपितों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व पचभिंडा गांव

केस का सुपरविजन
निवासी सुनील पासवान की पत्नी बेचनी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें नंदलाल पासवान, फुल्टून पासवान व ललिता देवी को नामजद किया था. इसी केस के सिलसिले में करीब पांच दिन पूर्व इंस्पेक्टर छानबीन के लिए गये थे. बताया जाता है कि मंगलवार को एक चालक के साथ इंस्पेक्टर सुरेंद्र लाल देव दोबारा दादनपुर गांव गये थे, जहां केस के सिलसिले में महिलाओं से पूछताछ चल रही थी. इसी क्रम में एक अन्य महिला इसमें कूद पड़ी. अपना पक्ष रखने लगी. इसके बाद मामला फिर से तूल पकड़ने लगा. कुछ लोग पुलिस पर प्राथमिकी में लगायी गयी धारा के साथ छेड़छाड़ करने की बात करने लगे.
धीरे-धीरे मामला इस कदर तूल पकड़ लिया कि लोगों ने इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह भाग कर इंस्पेक्टर ने पूर्व जिला पार्षद के घर पहुंच कर अपनी जान बचायी. बाद में हलई ओपी पहुंच कर पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में दाखिल कराया.

Next Article

Exit mobile version