दो महीने पहले ही कमाने विदेश गया है पीड़ित का पिता
Advertisement
बिहार : बहनोंई संग फरार हुई मां, लड़की के चाचा ने पुलिस को दिया आवेदन
दो महीने पहले ही कमाने विदेश गया है पीड़ित का पिता रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के बारा जिले में एक मां ने पैसे की लालच में नाबालिग लड़की का सौदा कर लिया. इसके बाद बहनोई के साथ फरार हो गयी. परिवारवालो को जब इसकी भनक लगी तो मामला पुलिस तक पहुंचा और अब जांच शुरू […]
रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के बारा जिले में एक मां ने पैसे की लालच में नाबालिग लड़की का सौदा कर लिया. इसके बाद बहनोई के साथ फरार हो गयी. परिवारवालो को जब इसकी भनक लगी तो मामला पुलिस तक पहुंचा और अब जांच शुरू हो गयी है. परसौनी वार्ड नंबर 4 निवासी नरेश कलवार की पत्नी शोभा देवी ने अपनी 12 साल की बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया. मामले को लेकर लड़की के चाचा ने पुलिस को आवेदन दिया है. बताया है
कि शोभा ने उसे महज पांच लाख रुपये में वीरगंज के रेश्मकोठी लक्ष्मी अर्पाटमेंट में रहनेवाले संजय खेमका नामक व्यक्ति को बेच दिया और इसके बाद वह अपने बहनोई मुसहरवा निवासी राजकुमार के साथ फरार हो गयी. चाचा रमेश कलवार ने बताया कि शोभा देवी पैसे की लालची हैं. उसका पति नरेश विदेश गया है और इसी का फायदा उठाकर अपने बहनोई के साथ मिलकर उसने बेटी का सौदा कर दिया है. इधर, पुलिस में आवेदन पड़ने के बाद आरोपी संजय खेमका भी फरार हो गया है. जिसके परिवार वालो को पुलिस ने तीन में हाजिर करने का निर्देश दिया है.
मोतिहारी में है मायका
शोभा देवी का मायका मोतिहारी में है. विगत 11 मई को घर से अपनी बेटी को वह यह कहकर लेकर निकली थी कि मोतिहारी अपने मायके जा रही है. लेकिन उसने अपनी बेटी को वीरगंज में लाकर बेच दिया. इसके बाद अपने बहनोई के साथ फरार हो गयी. 12 मई से लगातार परिवार वाले दोनों के नंबर पर फोन कर रहे हैं, तो उनका फोन बंद मिल रहा है और आरोपित मोतिहारी भी नहीं पहुंची है. इसके बाद पीड़ित युवती के चाचा ने पुलिस को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement