दो गुटों में झड़प, छह घायल
मोतिहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया सागर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाना में दोनों गुट का बयान दर्ज हुआ है. एक गुट के विनोद कुमार सिंह ने जगदीश साह, […]
मोतिहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया सागर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाना में दोनों गुट का बयान दर्ज हुआ है. एक गुट के विनोद कुमार सिंह ने जगदीश साह, कृष्णा साह, अखिलेश, संतोष साह व गीता देवी को आरोपित किया है.
उसने बताया कि मापी के दौरान जगदीश की भूमि में उसकी भूमि का कुछ हिस्सा निकला. जब भूमि छोड़ने की बात हुई तो रविवार की रात करीब नौ बजे उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस मारपीट की. पॉकेट से 15 सौ नकद व कलाई से घड़ी छीनने का भी आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे गुट की गीता देवी ने विनोद सिंह, विपिन ठाकुर, प्रभु सिंह, मुन्ना सिंह, ईश्वरचंद्र सिंह, आलोक सिंह को आरोपित किया है. उसका कहना है कि उक्त सभी आरोपी घर में घुसकर मारपीट करते हुए उसे बेपरदा कर दिया. बीच-बचाव करने आयी सुंदरपति देवी, शीला देवी व विजय साह को भी बेरहमी से पीटा गया. नगर पुलिस ने दोनों गुटों का आवेदन बंजरिया थाना भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गयी हैं.
धारदार हथियार से हमला
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरकैना गांव में भूमि विवाद को लेकर विनोद मुखिया व उसके परिवार वाले पर घर में घूस कर धारदार हथियार हमला किया गया. इस घटना में विनोद मुखिया, उसकी पत्नी नागेश्वरी देवी, पुत्री पूनम कुमारी, पुत्र मनु कुमार व धर्मेद्र कुमार घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए धर्मेद्र को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस बाबत विनोद मुखिया ने नगर पुलिस को बयान दिया है. इसमें ग्रामीण भगवान मुखिया, रामायण मुखिया, प्रमोद मुखिया, सुरेंद्र मुखिया, अनिता देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी व सुकुअरिया देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया कि भगवान मुखिया के साथ उसका भूमि विवाद चल रहा था. इसको लेकर उक्त सभी आरोपी फरसा, चाकू व लाठी-डंडा लेकर घर में घुस गये और फरसा व चाकू से हमला कर दिया. पुलिस छानबीन में जूट गयी है.