दादी व पोते को फरसा से मार कर किया घायल

मोतिहारी : टवा थाने के कल्याणपुर वृत गांव में पुरानी रंजिश को लकर रफीकन खातून व उसके पौत्र अमजद हुसैन को फरसा से मार घायल कर दिया. रफीकन दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान हरवे हथियार से लैस कुछ लोगों ने पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर फरसा से हमला कर दिया. बचाने गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:43 AM

मोतिहारी : टवा थाने के कल्याणपुर वृत गांव में पुरानी रंजिश को लकर रफीकन खातून व उसके पौत्र अमजद हुसैन को फरसा से मार घायल कर दिया. रफीकन दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान हरवे हथियार से लैस कुछ लोगों ने पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर फरसा से हमला कर दिया. बचाने गये अमजद के साथ भी मारपीट की.

घायल दादी-पोते को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना को लेकर रफीकन ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने ग्रामीण रहिमुद्दीन अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी, शायदा खातून, जहरीना खातून सहित अन्य को आरोपित किया है. 20 हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.