बंजरिया उपप्रमुख को बदमाशों ने गोली मारी

मोतिहारीः शहर के जानपुल चौक के पास अपराधियों ने बंजरिया के उपप्रमुख अजीज बिहारी व एक रिक्शा चालक को गोली मार घायल कर दिया. उपप्रमुख के पैर में व रिक्शा चालक के कमर में गोली लगी है. उपप्रमुख श्र्जनेरवा गांव के हैं. घायल रिक्शा चालक शाहीद मियां सिंघिया गांव का है. घटना मंगलवार शाम करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 5:59 AM

मोतिहारीः शहर के जानपुल चौक के पास अपराधियों ने बंजरिया के उपप्रमुख अजीज बिहारी व एक रिक्शा चालक को गोली मार घायल कर दिया. उपप्रमुख के पैर में व रिक्शा चालक के कमर में गोली लगी है. उपप्रमुख श्र्जनेरवा गांव के हैं. घायल रिक्शा चालक शाहीद मियां सिंघिया गांव का है. घटना मंगलवार शाम करीब 8:20 बजे की है. स्थानीय लोगों ने वारदात के बाद भाग रहे दो युवकों को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. दारोगा उमाशंकर सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है.

बताया जाता है कि उपप्रमुख अजीज बिहारी अजगरी के मुखिया बबलू सिंह के दरवाजा पर बैठे थे. इस बीच सड़क पर रिक्शा में बाइक सटने को लेकर बाइक सवार युवक व रिक्शा वाले में झंझट होने लगी. श्री बिहारी बीच-बचाव करने गये. इसी बीच बाइक सवार युवकों ने अंधाधुन फायरिंग शुरूकर दी, जिसमें एक गोली उपप्रमुख के पैर में व दूसरी गोली रिक्शा चालक के कमर में लगी. स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. उनकी लाल रंग की अपाची बाइक भी पकड़ी गयी है. पकड़ा गया युवक भवानीपुर जिरात मुहल्ला का राहुल सिंह व कुंदन सिंह बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version